Breaking News

भारत रत्न के एलान पर क्या बोले वेस्ट यूपी के दिग्गज नेता? राकेश टिकैत ने उठाई ये बड़ी मांग

केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर इसका एलान किया है। वहीं, इस एलान के बाद पश्चिमी यूपी के कुछ दिग्गजों के बयान सामने आए हैं। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान नेता को भारत रत्न दिया जाना खुशी की बात है। लेकिन देश में उनकी विचारधारा को भी लागू किया जाना चाहिए। स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट भी लागू होनी चाहिए।

वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का निर्णय अत्यंत सुखद है। शामली के विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसान के हितों और कल्याण के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। अपने जीवन में देश के लिए अतुल्य योगदान की खातिर चौधरी चरण सिंह भारत रत्न जैसे इस सर्वोच्च सम्मान के वाकई हकदार थे। आज चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजे जाने पर किसानों और कमेरों का यह सपना साकार हुआ। केंद्र सरकार के इस फैसले से हम सभी को हर्ष और आनंद की अनुभूति हो रही है।

About News Desk (P)

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...