Breaking News

पर्यावरण संरक्षण हेतु महासमिति का जागरूकता अभियान

लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति एवं Refillable कंपनी जो प्लास्टिक के दुरुपयोग को समाप्त करने एवं Waste Management के साथ साथ स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु बहुत सस्ते मूल्य पर cleaning मेटेरियल उपलब्ध कराती है।

महासमिति एवं Refillable कंपनी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक 12 दिसम्बर को महासमिति के कार्यालय 3/127, विवेक खंड, गोमती नगर में संपन्न हुई। जिसमें गोमती नगर एवं लखनऊ में प्लास्टिक के दुरुपयोग को रोकने के लिए संस्था के द्वारा प्रत्येक घर एवं दुकानों को डस्टबीन प्रदान करने का महासचिव डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने सुझाव दिया ताकि कंपनी द्वारा घरों से प्लास्टिक को अपने साथ ले जाया जाए और कंपनी कांच की बोतल में cleaning मेटेरियल सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाएगी। ये अभियान शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

‘मोदी को मारो’ बयान में बुरे फंसे राजा पटेरिया दमोह से गिरफ्तार दी ये सफाई

डॉ. राघवेन्द्र शुक्ला, महासचिव गोमती नगर जनकल्याण महासमिति ने अवगत कराया कि महासमिति और इसके सभी कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य करते हैं एवं जनजागरण कार्यक्रमों के द्वारा जनता को जागरूक करते हैं।

बैठक में महासचिव डॉ. राघवेन्द्र शुक्ला, सचिव सीजी नायर, सचिव कर्नल एएन पांडे, IT प्रभारी विनय कुमार जौहरी, केके पांडे एवं प्रमोद मिश्रा खंड प्रभारी, संगठन सचिव अरुण गुप्ता, सचिव घनश्याम पांडे, अतुल अग्रवाल, अजय, नंदिनी, जितेंद्र, विनोद तिवारी एवं कंपनी के लोकेश, नवीन, भास्कर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अभियान हेतु अतुल अग्रवाल को संयोजक नियुक्त किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...