Breaking News

अगर एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बने तो क्या करेंगे पंकज त्रिपाठी? अभिनेता ने बताई अपनी योजना

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं सिनेमाघरों में लगी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता ने लीड भूमिका अदा की है। एक बार फिर इस फिल्म में उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है।

👉अयोध्या में राम लहर… दूसरे दिन भी रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार; तस्वीरें

हाल ही में पकंज त्रिपाठी से एक मीडिया बातचीत के दौरान सवाल पूछा गया कि अगर वे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या करेंगे? इसका उन्होंने खूब दिलचस्प जवाब दिया।

अगर एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बने तो क्या करेंगे पंकज त्रिपाठी? अभिनेता ने बताई अपनी योजना

पीएम बनने पर क्या करेंगे?
इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि इस किस्म की भूमिका में सब धीरे-धीरे दिनभर में सामने आएगा। अभिनेता ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने इस भूमिका को निभाते हुए जटिलताओं को गहराई से समझा। उन्होंने कहा कि शुरुआत कहां से करनी है, निर्णय लेना, जिम्मेदारियों को समझना और स्थिति की मांग के अनुसार आत्मविश्वास को अपनाना ये सब इस प्रक्रिया में शामिल रहा।

स्वीकार की नेपोटिज्म की बात
पंकज त्रिपाठी ने इसके अलावा हमेशा चर्चा में रहने वाले भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर भी अपने विचार साझा किए। अभिनेता ने नेपोटिज्म के होने की बात स्वीकार की और माना कि अलग-अलग क्षेत्र में यह मौजूद है। हालांकि, साथ ही ये भी कहा कि मूल्यांकन के लिए आखिरी पैमाना प्रतिभा ही है। उन्होंने यह स्पष्ट किया की प्रतिभा और योग्यता को पृष्ठभूमि से ऊपर उठना चाहिए।

अच्छी कमाई कर रही फिल्म
बात करें ‘मैं अटल हू’ की तो फिल्म खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपय का कारोबार किया। आंकड़ों के मुताबिक पांच दिनों में इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 7.10 करोड़ रुपये हो चुका है।

About News Desk (P)

Check Also

शाहरुख खान के गीत ‘गेरुआ’ की याद दिलाता है शौर्य मेहता और सृष्टि रोड़े का म्यूजिक वीडियो ‘दिल ये दिलबरो’

मुंबई। शौर्य मेहता (Shaurya Mehta) और सृष्टि रोड़े (Srishti Rode) के ‘दिल ये दिलबरो’ (Dil ...