Breaking News

किसानों की मांग पूरी न हुई तो विधानसभा का करेंगे घेराव- दीक्षित

उन्नाव। उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने पर हुए लाठीचार्ज का राष्ट्रीय किसान मंच ने विरोध किया है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि किसानों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया, जिससे किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शकार कर रहे थे और जिलाप्रशासन निहत्थे किसानों पर जबरन लाठीचार्ज किया, जिसमें कई किसान घायल हुए हैं।

पुलिस ने महिलाओ को भी नही बख्शा। श्री दीक्षित ने कहा कि, सरकार सिर्फ़ भय का वातावरण बनाकर सब कुछ लूटना चाहती है किसान अपना हक़ मांग रहे। उनकी ज़मीनों को सरकार ने लिया तो उसका सम्पूर्ण हल भी सरकार की ज़िम्मेदारी है।

लाठियों से किसान भयभीत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर निष्पक्ष जांच कर और दोषी अधिकारियों को दंडित करें। उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे पर जल्द ही बड़ा प्रदर्शन होगा, अगर किसानों की बात नहीं सुनी गयी तो लखनऊ में विधानसभा का घेराव भी राष्ट्रीय किसान मंच करेगा।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...