Breaking News

बालाजी टेलीफिल्म्स की पिछली 10 फिल्मों में सिर्फ एक सुपरहिट, कहां ठहरेगी द साबरमती रिपोर्ट?

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म ऐसे मौके पर रिलीज हो रही है, जब ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्म सिनेमाघरों में लगी है। फिर एक दिन पहले ही 14 नवंबर को ‘कंगुवा’ भी आ गई है। कार्तिक की फिल्म के आगे ‘सिंघम 3’ की हवा निकल गई, ऐसे में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ क्या कमाल करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन, इससे पहले बालाजी टेलीफिल्म्स की पिछली 10 फिल्मों का रिपोर्टकार्ड टटोल लेते हैं…

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
बालाजी की पिछली रिलीज फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ है, जो 11 अक्तूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी इसमें लीड रोल में नजर आए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने बॉक्स ऑफिस पर 41.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 58.03 करोड़ रुपये रही। इसे करीब 30 करोड़ रुपये में बनाया गया।

बिन्नी एंड फैमिली
यह फिल्म सितंबर में रिलीज हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर इसने सिर्फ 2.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई 3.02 करोड़ रुपये रही। संजय त्रिपाठी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें अंजनि धवन, पंकज कपूर और हिमानी शिवपुरी जैसे सितारे नजर आए। इसे एकता कपूर ने महावीर जैन, शशांक खेतान आदि के साथ मिलकर बनाया। क्रिटिक्स से इसे अच्छे रिव्यू मिले।

‘द बकिंघम मर्डर्स’
सितंबर में रिलीज हुई करीना कपूर अभिनीत इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट करीब 40 करोड़ रुपये है। इस फिल्म को एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया। साथ ही करीना कपूर भी इस फिल्म की सह-निर्माता हैं। निर्देशन की कमान हंसल मेहता ने संभाली। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

‘लव सेक्स और धोखा-2’
यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर विफल रही। दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज हुई। फिल्म का कलेक्शन पूरा एक करोड़ भी नहीं रहा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 95 लाख रुपये जुटाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट करीब 20 करोड़ रुपये था।

थैंक्यू फॉर कमिंग-ड्रीम गर्ल 2
करण बुलानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीते वर्ष रिलीज हुई। भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल और डॉली सिंह अभिनीत इस फिल्म की कुल नेट कमाई 6.75 करोड़ रुपये रही। इसे करीब 45 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया था। हालांकि, बीते वर्ष ही रिलीज हुई बालाजी टेली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ जरूर हिट रही। यह अगस्त 2023 में सिनेमाघरों में लगी। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ने 106.71 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इसे 75 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया।

About News Desk (P)

Check Also

‘बहुत मुश्किल था ऐसा करना’, फिल्म ‘फायर’ में नंदिता दास के साथ इंटीमेट सीन पर बोलीं शबाना आजमी

फिल्म ‘फायर’ (1996) को बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म माना जाता है, जिसमें समलैंगिक संबंधों ...