Breaking News

एलन मस्क की ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने की डील पर व्हाइट हाउस ने जताई इस बात की चिंता

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. इस डील की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इसे लेकर व्हाइट हाउस ने भी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि व्हाइट हाउस ने ट्विटर और एलन मस्क के बीच हुए सौदे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

जेन साकी ने कहा कि “राष्ट्रपति बाइडन ने लंबे समय से गलत सूचना फैलाने के लिए ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शक्ति के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं और उन पर बात भी की है. यह चिंता अब भी कायम है.” उन्होंने कहा कि, “व्हाइट हाउस व्यक्तिगत लेनदेन पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा.”

जेन साकी ने मीडिया को बताया कि, व्हाइट हाउस धारा 230 को रद्द करने की वकालत करता रहेगा, क्योंकि यह कानून ऑनलाइन कंपनियों को उपयोगकर्ताओं द्वारा पोस्ट की गई सामग्री पर जवाबदेही से बचाता है.

साकी ने कहा कि, “हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ नियमित रूप से जुड़े रहते हैं. यहा सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, लेकिन इसकी बेहतरी के लिए जो कदम उठाए जा सकते हैं, वो उठाए जाएंगे.

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...