Breaking News

जानें क्यों NGT ने दिया BCCI को नोटिस

आगामी आईपीएल के 11वें सीजन को लेकर NGT ने BCCI और सरकार को भेजा नोटिस भेज दिया है। जस्टिस जावेद रहीम की अध्यक्षता वाली पीठ ने जल संसाधन मंत्रालय, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और उन 9 राज्यों को नोटिस दिए हैं जहां मैच होने हैं।

क्या है BCCI को तालाब करने की वजह

दरअसल आईपीएल मैचों में प्रतिदिन लाखों लीटर पानी की बर्बादी हो जाती है जिसके चलते NGT ने BCCI और जहाँ आईपीएल होने है उन 9राज्यों को नोटिस जारी की है।

सूत्रों के मुताबिक ,जावेद रहीम की अध्यक्षता वाली पीठ ने जल संसाधन मंत्रालय, भारतीय क्रिकेट बोर्ड समेत आईपीएल होने वाले सभी राज्यों से दो सप्ताह के भीतर जवाब माँगा है।

बता दें कि दायर याचिका में कहा गया है कि, ‘संबंधित अधिकारियों को व्यावसायिक उद्देश्यों से इस टूर्नामेंट के आयोजन से रोका जाए जो 9 स्थानों पर होना है।’

बता दें की मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होनी है, जहाँ इस विषय पर निर्णय लिए जायेंगे।

 

ये भी पढ़ें –

https://samarsaleel.com/states/arjun-will-be-seen-in-ashutosh-govarikars-panipat/

About Samar Saleel

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...