Breaking News

सीएम योगी पहली महिला पीएसी बटालियन की रखेंगे नींव

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर को 562 करोड़ की दो परियोजनाओं का तोहफा देंगे। वह गोरखपुर में प्रदेश की पहली पीएसी महिला बटालियन के परिसर की नींव रखेंगे। इसके अलावा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे।

रविवार को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खाद कारखाने के निकट जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय और पीएसी के महिला बटालियन के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर का शिलान्यास करेंगे।
खाद कारखाना परिसर के पास 27.13 एकड़ जमीन पर कुल 397 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें गैर आवासीय परिसर पर 168.18 करोड़ और आवासीय परिसर के निर्माण पर 228.70 करोड़ का खर्च शामिल है। 27.13 एकड़ में 165 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का निर्माण होगा। प्रशिक्षण केंद्र के गैर आवासीय परिसर पर 43 करोड़ और आवासीय परिसर पर 122 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...