Breaking News

रेलवे ने माना राजेश महिला है

दिल्ली। तीन साल की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार राजेश पाण्डेय रेलवे के रिकॉर्ड में महिला हो गए। लिंग परिवर्तन के बाद कागजात में पुरुष से महिला बनने के लिए जद्दोजहद कर रहे राजेश का नाम अखिरकार रेलवे के पास और मेडिकल कार्ड में भी बतौर महिला दर्ज हो गया। हालांकि, अभी उनका नाम राजेश से सोनिया नहीं किया गया है, अगले कुछ दिनों में यह भी बदल जाएगा। मुख्य कारखाना प्रबंधक इज्जतनगर ने कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि रेलवे बोर्ड का अंतिम आदेश आने तक राजेश पाण्डेय को महिला माना जाए। इसी निर्देश के बाद राजेश पाण्डेय उर्फ सोनिया के पास और मेडिकल कार्ड में लिंग बदलकर पुरुष से महिला दर्ज कर दिया गया है। दरअसल, इज्जतनगर के मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत तकनीकी ग्रेड-एक के पद पर तैनात राजेश पाण्डेय ने अफसरों से गुहार लगाई थी उसे रेलवे के रिकार्ड में महिला कर दिया जाए। मामला अनोखा और दुर्लभ होने के कारण इज्जतनगर मंडल ने मामले को पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम कार्यालय से दिशा-निर्देश मांगा था। यह मामला जब जीएम के सामले आया तो उन्होंने इसे बोर्ड को भेजा। आखिरकार रेलवे ने राजेश के पास और मेडिकल कार्ड पर लिंग महिला दर्ज कर दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

पीएनबी ने अपने 131वें स्थापना दिवस पर 34 नए उत्पाद लॉन्च किए, डिजिटल, समावेशी बैंकिंग और ग्राहक सुविधा के प्रति प्रतिबद्धता को किया सुदृढ़

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक सदी से अधिक के लचीलेपन, विश्वास और ...