Breaking News

मुख्यमंत्री साहब ….. इस प्राचीन मंदिर के पास खुलेआम बेची जा रही शराब

लखनऊ (अमरीश श्रीवास्तव ) – सूबे का सरदार बदलते ही ताबड़तोड़ कार्यवाहियों का दौर शुरू हो गया । इसी क्रम मे मुख्यमंत्री ने मनचलों व शराबियों पर चाबुक चलाते हुये तत्काल प्रभाव से नए नियम लागू कर दिये । मनचलों पर काबू पाने के लिए एंटी रोमियो दस्ते का गठन किया गया तो शराबियों पर नकेल कसने लिए खुले मे शराब पीना व शराब के दुकानों पर सख्ती बरती गयी । राजधानी मे स्थित कई शराब कारोबारी मानकों को ताख पर रखते अपनी मनमानी कर रहे थे । नए मुख्यमंत्री सख्ती से पेश आए तो इन सब दुकानों पर ताला लटक गया । बताते चले की सर्वोच्य न्यायालय ने एक आदेश पारित किया था की राष्ट्रीय राजमार्ग , मदिर , मस्जिद , धार्मिक स्थल , स्कूल , कॉलेज , व रिहायशी इलाकों से कम से कम 500 मीटर की दूरी होनी चाहिए । ऐसे मे राजधानी से कई शराब की दुकाने बंद हो गयी । परंतु राजधानी मे एक ऐसी शराब की दुकान है जो एक प्राचीन मंदिर के चंद कदम की दूरी पर स्थित है । जहां मनमानी तरीके से शराब बेची जाती है व शाम होते ही शराबियों का हुजूम इकट्ठा हो जाता है ।

 

एक तरफ घंटियो की आवाज़ तो दूसरे तरफ शराबियों का हुड़दंग

राजधानी के विकास नगर क्षेत्र मे प्राचीन मंदिर गुलचीन मंदिर के सामने स्थित शराब की दुकान सारे मानको को ताख पर रखते हुये व्यापार कर रहा है । शाम होते ही शराबियों का हुजूम इकट्ठा हो जाता है । एक तरफ मंदिर से घण्टियों की आवाज़ सुनाई देती है तो दूसरे तरफ शराबी जाम से जाम टकराते है । शराबी खुलेआम जाम छलकाते नज़र आते है । कई बार इसकी शिकायत स्थानीय थाने मे भी की गयी परंतु पुलिस आते ही शराबी भाग खड़े हो जाते है । ऐसे मे पुलिस भी लाचार दिखती है ।

 

दुकानदार वसूलता है निर्धारित मूल्य से 10 रुपये ज्यादा

विकास नगर स्थित इस शराब का दुकानदार शराब की हर बोतल पर निर्धारित मूल्य से 10 रुपये वसूल करता है , इस बात पर अगर कोई विरोध करता है तो बात लड़ाई झगड़े तक पहुँच जाती है या फिर उसे शराब देने से माना कर देता है । सूत्रो के प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार साफ लब्जों मे बोलता है की उसे अधिकारियों तक पैसे पहुंचाने पड़ते है जिसकी वजह से वह 10 रुपये ज्यादा लेता है ।

 

मंदिर से 500 मीटर वाला नियम नए दुकान के लिए लागू है , परंतु अगर ज्यादा पैसे लेता है तो यह गैर कानूनी है । इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी – जिला आबकारी अधिकारी

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...