गोरखपुर. जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान गांवों में चल रही अवैध शराब की बिक्री पर जिलाधिकारी ने तत्काल रोक लगाने का आदेश जनपद पुलिस को दिए। मौका था झगहा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में जिलाधिकारी द्वारा लगाये गए चौपाल का। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश विभाग से समबन्धित अधिकारीयों को दिया।
जिलाधिकारी ने जब ग्रामीणों से कच्ची शराब की जानकारी लिया तो उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में गांव के मियान टोला सहित भट्ठे व अन्य कई जगहों पर बन रही कच्ची शराब से हो रही दिक्कतो के बारे में बताया। ग्रमीणों ने बताया कि इसकी वजह से छात्र छात्राओ का राह चलना दूभर हो गया है,इतना ही नही कच्ची शराब से इलाके में कई मौतें भी हुई है। इस सूचना पर चौपाल में उपस्थित झंगहा थानाध्यक्ष आसुतोष सिंह ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन डीएम महोदया को दिया।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल