Breaking News

उत्तरी इलाकों समेत दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिला सर्दी का सितम

देश के उत्तरी इलाकों समेत दिल्ली-एनसीआर में सर्दी सितम ढा रही है. घने कोहरे का प्रभाव फ्लाइट्स और ट्रेनों के यातायात पर पड़ा है. वहीं, ग्रेटर नोएडा में जीरो विजिबिलिटी के चलते एक कार नहर में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार 11 लोगों में से 6 की मृत्यु हो गई, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. उत्तर हिंदुस्तान में रविवार को भी ठंड का प्रकोप रहा. ऐसे में हरियाणा में अधिकारियों ने स्कूल बंद करने का निर्णय किया गया. श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द रात रही. वहीं, जयपुर में पिछले करीब 5 दशक में सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, पिछले 22 वर्ष में सबसे अधिक सर्द दिनों का दीदार करने वाली दिल्ली को सोमवार को हवाओं की दिशा में परिवर्तन के बाद से शीत लहर से राहत मिलने के संभावना हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, ‘‘उत्तर-पश्चिम से पश्चिम की ओर हवा का रुख होना प्रारम्भ हो गया है व सर्द दिनों तथा शीत लहर में कमी आने लगी है.’’ दिल्ली में 14 दिसंबर से कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप जारी है व रविवार प्रातः काल शहर का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो वर्ष के इस समय के सामान्य तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

About News Room lko

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...