Breaking News

छोटी गिरावट के साथ खुला बाजार, इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शेयर मार्केट हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार को गिरावट के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 7.11 अंकों की छोटी गिरावट के साथ 40,316.50 पर खुला है. मार्केट खुलने के बाद सेंसेक्स प्रातः काल 9 बजकर 22 मिनट तक न्यूनतम 40,192.81 अंकों तक गया. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 28.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,879.20 पर खुला है. समाचार लिखने तक यह न्यूनतम 11,864.50 अंकों तक गया.

सेंसेक्स सोमवार को 9 बजकर 24 मिनट पर 32.37 अंकों की गिरावट के साथ 40,291.24 पर कारोबार कर रहा था व निफ्टी 21.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,886.80 पर कारोबार कर रहा था. इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान, 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर व एक कंपनी का शेयर बिना किसी परिवर्तन के कारोबार करता दिखा.

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी YES BANK, TATA MOTORS, NTPC, TATA STEEL व Bharti Airtel कंपनियों के शेयरों में दिखी.

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से SUN PHARMA, CIPLA, GRASIM, HCL Technologies व Nestle India कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी है

भारतीय रुपया व क्रूड ऑयल

आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय रुपया गिरावट के साथ खुला है. रुपया आज 8 पैसे की गिरावट के साथ खुला है. जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.36 रुपये पर आ गया है. बताते चलें कि शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.28 पर बंद हुआ था. उधर सोमवार प्रातः काल क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.86 फीसद की गिरावट के साथ 56.75 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था व ब्रेंट तेल का फ्यूचर भाव 0.90 फीसद की गिरावट के साथ 61.95 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था.

 

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...