Breaking News

सभी की एकजुटता से अयोध्या दीपोत्सव 2024 का बनेगा विश्व रिकार्ड- प्रतिभा गोयल

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से दीपोत्सव के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन पूरे मनोयोग से दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव है।

‘तोड़फोड़ से प्रभावित लोग अदालत आ सकते हैं’, राज्यों के खिलाफ अवमानना याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

माँ सरयू व भूमि यही वंदना करते है कि दीपोत्सव कार्य निर्विघ्न पूरा करें। कुलपति ने यह बाते गुरूवार को विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेजों के प्राचार्यों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आप सभी की एकजुटता से प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या में 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित करके विश्व कीर्तिमान बनायेंगे।

Please watch this video also

कुलपति ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व विवि के संयुक्त संयोजन में विश्वविद्यालय का आठवां दीपोत्सव होगा, जिसे जिला प्रशासन के सहयोग से लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और स्वयंसेवकों की मदद से सातवीं बार गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज होगा। विश्वविद्यालय द्वारा दीपोत्सव की तैयारियांे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र ने महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेजों के प्राचार्यों को बताया कि पूर्व की भांति दीपोत्सव को एतिहासिक बनायेंगे। आप सभी के सहयोग से पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए एक नया विश्व रिकार्ड बनायेंगे। उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी के 20 घाटों पर दीयों की खेप पहुॅचनी शुरू हो गई है। 25 से घाटों पर दीयों को बिछाने का कार्य शुरू हो जायेगा। घाटों पर दीयों की सुरक्षा जिला पुलिस प्रशासन द्वारा की जायेगी। इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय सहित अयोध्या महाविद्यालय व इण्टर कालेज के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...