Breaking News

हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में देखने को मिली 147 अंकों की बढ़त

शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। दिनभर की तेजी के बाद सेंसेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 41,599 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 40 अंकों की बढ़त रही और यह 12,256 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह 10.35 बजे सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 41652 पर रहा, जबकि निफ्टी में 62 अंकों की बढ़त रही और यहां 12,277 के स्तर पर ट्रेडिंग हुई।

इससे पहले दिन की सकारात्मक शुरुआत हुई है। कोराबार की शुरुआत में सेंसेक्स 142 अंक ऊपर 41595 पर खुला। वहीं निफ्टी में 30 अंकों की तेजी रही और यह 12249 पर रहा। गुरुवार को बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 634.61 अंक बढ़कर 41,452.35 पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 190.55 अंक उछलकर 12,215.90 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में जबर्दस्त उछाल से गुरुवार को निवेशकों को करीब 2.25 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

गुरुवार को सेंसेक्स में ICICI बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। SBI, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी बढ़त में रहे। TCS, HCL, NTPC और सन फार्मा के शेयरों में 1.73 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी।

वहीं बीएसई में रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग, फाइनेंस और एनर्जी इंडेक्स में 2.83 फीसदी तक की तेजी देखी गई। वहीं आइटी शेयर लाल निशान पर बंद हुए। मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में 1.55 फीसद तक की बढ़त दर्ज की गई। प्रमुख एशियाई बाजार भी तेजी दर्ज करने में सफल रहे। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों में 2.31 फीसद तक की बढ़त दर्ज की गई। यूरोपीय बाजारों में भी अच्छी शुरुआत देखी गई।

बजट से उम्मीदें लगाए बैठा बाजार

जानकारों का मानना है कि आगामी बजट से उम्मीदों और पश्चिम एशिया में टकराव टलने के आसार ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया है। आगे तिमाही नतीजे भी बाजार की चाल पर असर डालेंगे।

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...