Breaking News

महिला डिप्लोमैट की रेप के बाद हत्या

लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित ब्रिटिश दूतावास में तैनात महिला डिप्लोमैट रिबेका डाइक्स की रेप के बाद हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है।
लेबनान के सुरक्षाबलों को 30 साल की रिबेका का शव एक सड़क के किनारे से मिला था। वह जनवरी 2017 से बेरूत में अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के लिए कार्यक्रम एवं नीति प्रबंधक के तौर पर काम कर रही थीं। इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या का कारण राजनीतिक नहीं लगता है। रेबेका की हत्या से ब्रिटेन अवाक रह गया है। रिबेका के परिवार ने कहा कि हम रिबेका की मृत्यु से बुरी तरह आहत हैं, यह हमारे लिए एक अपूर्णीय क्षति है। हम यह जानने की कोशिश में लगे हैं कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

PM ओली ने पूर्व राजा पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया, कहा- फिर से राजशाही लाना चाहते हैं ज्ञानेन्द्र

Nepal के प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) ने पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह (Former King Gyanendra ...