फ़िरोजाबाद। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज इलाके के गिरधारी इंटर कालेज के मैदान में महिलाओं के शक्ति संबाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं की ताकत को जानती है और महिलाओं को भी अपनी ताकत पहचाननी होगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के शक्ति सम्बाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा खासकर आंगनवाड़ी,आशाओं और महिला शिक्षा मित्रों द्वारा शोषण की शिकायत की गई है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाओं द्वारा यह भी शिकायत की गई है कि नेता चुनाव के दौरान आते है और वायदा कर वापस चले जाते है।
उन्होंने कहा कि इसमें गलती नेताओ के साथ साथ आपकी भी है क्योंकि चुनाव के समय हम लोग जाति, धर्म मे बंट जाते है. उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान है और सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दशा में मजबूत कदम उठायेंगे. उनकी राजनीतिक भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा