Breaking News

लखनऊ के लुलु मॉल में शुरू हुआ वूमेन क्लोसेट

लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में हमेशा ही महिलाओं को अग्रणी स्थान दिया गया है इसी क्रम में शहर के सबसे बड़े मनोरंजन और शॉपिंग गंतव्य #लुलु_मॉल में महिलाओं के लिए एक खास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें मॉल के 14 नामचीन ब्रांच शामिल हैं, यह प्रदर्शनी 5 दिसंबर से शुरू हुई थी और 11 दिसंबर, सुबह 10:00 बजे से रात 10: 00 बजे तक चलेगी।

सिडबी और सऊदी अरब के मोनशात ने एमएसएमई सहयोग के लिए हाथ मिलाया

इस प्रदर्शनी में सभी ब्रांड अपने नवीनतम कलेक्शन पेश करेंगे जैसे कि शादी विवाह से जुड़े कलेक्शन, सर्दी के कपड़ों के बेहतरीन कलेक्शन। यह प्रदर्शनी खासतौर पर महिलाओं को ध्यान में रख कर आयोजित की गई है।

मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा, महिलाएं हमारे देश का गौरव है। हमारी यह प्रदर्शनी मॉल की तरफ से महिलाओं को उनके मनपसंद पोशाकों को चुनने का भरपूर मौका देगी। हमने अपनी इस प्रदर्शनी में अब तक के सबसे नवीनतम कलेक्शन पर खासा ध्यान दिया है।

जिससे की लखनऊ शहर की महिलाएं मॉल में आएं और मनपसंद पोशाकों को घर ले जा सके। हमारी इस प्रदर्शनी में 14 बड़े ब्रांड भी हिस्सा ले रहे हैं जोकि अपने बेहतरीन कलेक्शन लेके महिलाओं को रिझाने के लिए तैयार हैं।

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...