ऊंचाहार(रायबरेली)। विकास खंड रोहनिया कोतवाली सलोन के गांव Umran उमरन के अधेड श्रमिक की कानपुर निकट स्थिति ईंटभट्ठे मे संदिग्ध परिस्थितियो मे हालत बिगडने के बाद उपचार के दौरान प्राइवेट अस्पताल मे मौत हो गया है। जिसका शव गांव पहुंचने पर परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
Umran : उपचार के दौरान श्रमिक की मौत
कोतवाली के गांव Umran उमरन निवासी टिरू 55वर्ष पुत्र प्रसाद कानपुर शहर से जूडे ईंटभट्ठे मे दैनिक मजदूरी करने गया था, जहां पे उसकी हालत एकाएक संदिग्ध परिस्थितियो मे बिगड़ जाने पर उसको स्थानीय दैनिक श्रमिको की मदद से प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान श्रमिक टिरू की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi के जन्मदिन पर व्यापारियों ने किया रक्तदान
शव जैसे ही मृतक के घर पहुंचा तो मृतक की पत्नी सूरजकली व एकलौती पुत्री भुल्ला देबी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्राम प्रधान साधना सिंह ने बताया कि मृतक गरीब था जिसकी मौत पर जिससे जो मदद हो सकता है ,की जा रही।