लखनऊ। खुन खुन जी गर्ल्स कॉलेज में 17 फरवरी को स्वास्थ्य एवं कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में रीजेंसी हॉस्पिटल खुर्रम नगर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कनुप्रिया जिंदल द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं उनकी माहवारी संबंधी समस्याओं पर विशेषकर PCOD पर विचार रखे एवं छात्राओं की समस्याओं का समाधान भी किया गया। उन्होंने समझाते हुए कहा कि माहवारी के दिनों में पौष्टिक और सुपाच्य भोजन का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
👉काशी में जिस चौराहे पर राहुल ने दिया भाषण, उसे भाजपा नेताओं ने गंगा जल से धोया
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भारत सरकार के सौजन्य से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत की स्कीम के अंतर्गत छात्राओं को विभिन्न व्यवसायों को प्रारम्भ करने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं एवं बैंक के माध्यम से अपने स्टार्टअप हेतु सरल ऋण प्राप्त करने के संबंध में मनीष पाठक (LDM बैंक ऑफ़ इंडिया), वाईडी चौधरी (ACL-DIC लखनऊ), अविनाश कुमार अपूर्व (असिस्टेंट डायरेक्टर MDME ) तथा मोटिवेशनल स्पीकर प्रियंका द्वारा विशेष जानकारी दी गई।
कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ अनामिका सिंह एवं डॉ सुनीता यादव द्वारा किया गया। प्राचार्या प्रो अंशु केडिया द्वारा बेह्तरीन जानकारी के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।