दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejariwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पीएम मोदी से इस साल भारत रत्न डॉक्टरों (Doctors) को देने की मांग की है.
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संकट (Corona Virus Pandemic) के दौरान लोगों की सेवा कर रहे कई डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) की जान चली गई.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “इस वर्ष “भारतीय डॉक्टर” को भारत रत्न मिलना चाहिए. “भारतीय डॉक्टर” मतलब सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक. शहीद हुए डाक्टर्ज़ को ये सच्ची श्रद्धांजली होगी. अपनी जान और परिवार की चिंता किए बिना सेवा करने वालों का ये सम्मान होगा. पूरा देश इस से खुश होगा.”
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लोगों ने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई हैं, इनको सम्मान तो ज़रूर मिलना चाहिए.आज सारा देश अपने डॉक्टरों का आभारी है. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने से हर भारतीय को खुशी होगी.