अगर आपके बाल टूट रहे हैं या फिर शाइनी नही हैं तो ये खबर आपके काम की है। चिया सीड्स की मदद से बालों को मजबूत, लंबा, घना और शाइनी बनाने में हेल्प मिलती है।
चिया सीड्स में 9 तरह के एसेंशियल अमीनो एसिड्स होते हैं, यह बालों को स्ट्रांग बनाते हैं। आप घर पर चिया सीड्स का जेल बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
चिया सीड्स जेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। चिया सीड्स में मौजूद हाई प्रोटीन कॉन्टेंट स्ट्रैंड्स पर एक सुरक्षा कवच देता है, जो आपके हेयर को मजबूती प्रदान करता है। चिया सीड में पाए जाने वाले एसेंशियल अमीनो एसिड और मिनरल्स उन्हें घना बनाते हैं। इसके कॉपर और जिंक बालों को बढ़ाते हैं। उन्हें झड़ने से रोकते हैं।
बालों में चिया सीड्स जेल लगाने के जबदस्त फायदे
फ्रिजी बालों को सही करता है। बालों को मजबूत बनाता है। ड्राई बालों को शाइनी बनाता है। लंबे बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। झड़ते बालों को रोकता है।
नीचे जानिए बालों के लिए चिया सीड्स बनाने का सामान
2 बड़े चम्मच चिया सीड्स 250 मिली ग्राम पानी लेना है। अब 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लेना है। इसमें 1- विटामिन ई कैप्सूल लेना है।
बालों के लिए चिया सीड्स एलोवेरा जेल जैसे बनाएं
सबसे पहले चिया सीड्स को एक बाउल भिगो दें। अब इसमें Vitamin E का एक पूरा कैप्सूल डालें। जब सीड्स फूल जाएं तो इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। अब विटामिन-ई का कैप्सूल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इस तरह आपका चिया सीड्स जेल तैयार हो जाएगा। इस जेल को एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रख लें।
बालों में ऐसे लगाएं चिया सीड्स जेल
सबसे पहले अपने बालों को धोकर साफ करें। फिर ब्रश की मदद से जेल को बालों में लगाएं। 15 मिनट बाद आप एक माइल्ड शैंपू से उन्हें धोएं। हफ्ते में 2 बार इस जेल का यूज करने से फायदा मिलेगा।