अयोध्या। साल में एक बार यमराज की भी पूजा होती है। रामनगरी अयोध्या में दीपावली के तीसरे दिन यम द्वितीया को होती है। यमराज की पूजा सरयू के जमथरा घाट पर होती है। यम द्वितीया के दिन जमथरा घाट पर मेला लगता है।
यमराज से भय मुक्त होने के लिए यमराज की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार माता सीता से जमथरा घाट पर यमराज से तपोस्थली प्राप्त किया था। प्रति वर्ष जमथरा घाट पर यम द्वितीया को मेला लगता चला आ रहा है।
👉एएमसी सेंटर और कॉलेज लखनऊ में आयोजित होगी भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह