Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया हर घर तिरंगा कार्यक्रम

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर में आज 11 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर 19वीं विंग, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया हर घर तिरंगा कार्यक्रम

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा (उत्तर प्रदेश) रजनी तिवारी उपस्थित रहीं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर रमेश धर द्विवेदी, प्राचार्य,बी एस एन वी पीजी कॉलेज, लखनऊ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की। कार्यक्रम का संचालन मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया।

कार्यक्रम का आरंभ समस्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट कीर्ति मिश्रा द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात उपस्थित मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को प्रशस्ति चिन्ह एवं पौध भेंट किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। यशप्रिया श्रीवास्तव ने रंग दे बसंती चोला…. गीत प्रस्तुत करके पूरे माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट श्रुति तिवारी, खुशी सिंह, गरिमा बाजपेई, रूपा दिक्षित, दीपाली तिवारी, खुशी कनौजिया, प्रियांशी श्रीवास्तव, सौम्या, दर्शनी सिंह, राबिया खातून, शिवानी चौधरी के ग्रुप ने बेहतरीन सामंजस्य का परिचय देते हुए पिरामिड फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया।

अंतिम नृत्य प्रस्तुति मैं कैडेट स्वाति त्रिपाठी, अंजली राय, नंदिनी सिंह, ज्योति उपाध्याय, रिशिता सिंह तथा वर्षा यादव ने देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें कैडेट वसुंधरा गंगवार, सगलगुन कौर और दीपांशी निगम ने तिरंगे के साथ सलामी के प्रस्तुतीकरण से कार्यक्रम को और उत्कृष्ट बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कैडेट सौम्या भंडारी ने किया।

मुख्य अतिथि रजनी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा आज हम 75 वां स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने जा रहे हैं और हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है कि हर घर तिरंगा फैलाकर हमारे आने वाली पीढ़ी को भी पता चलेगा और वो राष्ट्रध्वज के महत्व को समझेंगे और जन-जन में राष्ट्रीय भावना का विकास करने में सहायक सिद्ध होगी। विविधता में एकता की ताकत वाला हमारा यह भारत सबसे अलग सबसे निराला है और युवा पीढ़ी को इस अभियान से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि वही हमारे देश की दशा और दिशा बदलने में मददगार होंगे। युवाओं में जोश एवं ऊर्जा का अथाह भंडार है। इसे सही दिशा देने का कार्य शैक्षिक संस्थान बखूबी निभा सकते हैं और नवयुग कन्या महाविद्यालय द्वारा आयोजित आज का यह कार्यक्रम इस दिशा में एक सफल प्रयास हैI

कार्यक्रम का संयोजन एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना द्विवेदी, डॉ नेहा अग्रवाल, डा. प्रतिमाा घोष, डॉ ऐश्वर्या सिंह एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रवक्ता डॉ सीमा पांडे और आयशा वहीद तथा समाजशास्त्र प्रवक्ता डॉ अIभा दुबे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय की प्रवक्तागण, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयं सेविकाएं तथा गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

भाषा विवि में हुआ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

लखनऊ।  ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में इंजीनियरिंग संकाय द्वारा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन ...