Breaking News

Yeh Hai Mohabbatein फेम अभिषेक मलिक ने गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी के साथ रचाई शादी, शेयर की ये तस्वीरें

टीवी एक्टर और ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) फेम अभिषेक मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी के साथ 18 अक्टूबर को शादी कर ली. ये शादी बहुत ही निजी तरीके से हुई. शादी के एक दिन बाद अभिषेक (Abhishek Malik Wedding) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी के बाद वाली एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी.

अभिषेक मलिक और सुहानी चौधरी (Suhani Chaudhary) परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे. लाइट कलर के मैचिंग आउटफिट में ये कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था. अभिषेक ने जहां गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी, शेरवानी के साथ लाल रंग की पगड़ी में काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे. वहीं सुहानी ने पेस्टल शेड में हैवी ब्राइडल लहंगे के साथ फुल स्लीव्स की चोली पहनी थी. वह इस लहंगा-चोली में बेहद सुंदर दिख रही थीं.

अभिषेक और सुहानी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे लेकिन बीते साल लॉकडाउन के दौरान दोनों को प्यार का एहसास हुआ और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने होमटाउन दिल्ली वापस आ गए थे. उन्होंने इस साल जनवरी की शुरुआत में एक सरप्राइज रोका सेरेमनी भी की थी.

 

About News Room lko

Check Also

बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में इश्क विश्क रिबाउंड, जानें अन्य फिल्मों का हाल

इश्क विश्क रिबाउंड का जादू दर्शकों पर नहीं चल सका है। वीकएंड के बाद वीकडेज ...