Breaking News

दिल्ली-यूपी में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट

रवरी से ही इस बार हीटवेव का प्रकोप शुरू हो गया था। हालांकि अब मौसम ने ऐसी करवट बदली है कि ठंड वापस लौट आई। दिल्ली एनसीआर समेत देश के बड़े हिस्से में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने पारा लुढ़का दिया है।

कर्नाटक में टिकट बंटवारे को लेकर बढ़ सकती है बीजेपी की चिंता , कर सकती है ये घोषणा

येलो अलर्ट

शनिवार को राजधानी दिल्ली में तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक कम रहा। वहीं 19 और 20 मार्च के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकीत है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं। तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश संभव है। वहीं दिल्ली एनसीआर में काले बादल छाए हुए हैं। यहां भी हल्की बौछार पड़ सकती है।

स्काईमेट के मुताबिक दक्षिणी राजस्थान और गुजरात में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसका परिसंचरण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक है। पूर्वानुमान के मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्व मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

About News Room lko

Check Also

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः प्रो प्रतिभा गोयल

• अयोध्या केवल शहर ही नही बल्कि भावनाओं का शहरः नगर आयुक्त संतोष कुमार • ...