लखनऊ। केन्द्रीय विद्यालय Kendriya Vidyalaya लखनऊ कैंट, दिलकुशा गार्डन लखनऊ विद्यालय परिसर में चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य आर एम नवीन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
Kendriya Vidyalaya : योग शिक्षकों ने बतायी योग की उपयोगिता
केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ कैंट, दिलकुशा गार्डन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के योग शिक्षक श्री संजीव त्रिवेदी के निर्देशन में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने आयुष मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित सामान्य योग, व्यायाम किया।
योग शिक्षक ने सभी योग की क्रियाओं एवं आसनों की उपयोगिता एवं सावधानियों के बारे में भी बताया। विद्यार्थियों के एक समूह जिसमें विभा द्विवेदी, रिया यादव , सुभी सिंह , तन्मय यादव और अमनदीप गौतम प्रमुख थे ने इस योगाभ्यास कार्यक्रम को नेतृत्व प्रदान किया।
इसके साथ ही इन विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार और प्रतियोगिता के आसनों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से योगाभ्यास किया और साथ ही नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प भी लिया।