Breaking News

योगी सरकार का बड़ा प्‍लान, यूपी में निवेशकों को अब आसानी से मिलेगी जमीन, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

योगी आदित्यनाथ सरकार निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए कमर कस चुकी है। उद्योगों को बड़े पैमाने पर जमीन मिल सके और जमीन का अधिग्रहण हो सके, लिहाजा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चार सूत्रीय रणनीति बनाई है। अब ऐसी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा जो अनुपयोगी, विवादित हों, या दीवालिया घोषित और बंद पड़े उद्योगों के भूखंड हों।

👉जानिए यूपी की नौकरशाही में जल्‍द हो सकता है बड़ा बदलाव, पीसीएस अधिकारियों को किया जाएगा…

योगी सरकार का बड़ा प्‍लान यूपी में निवेशकों को अब आसानी से मिलेगी जमीन

यूपीएसआईडीए औद्योगिक विकास के संवर्धन के लिए प्रदेश के कई जिलों में फैली 871 एकड़ से अधिक ग्राम सभा भूमि का अधिग्रहण कर रहा है। इसके अतिरिक्त 1300 एकड़ ग्राम सभा भूमि की भी पहचान की गई है और यूपीएसआईडीए सक्रिय रूप से विभिन्न जिलों में औद्योगिक विकास के लिए भूमि का अधिग्रहण करने के लिए प्रयासरत है।

यूपीएसआईडीए केंद्र सरकार के साथ ऐसे बड़े भूखंडों का अधिग्रहण करने के लिए काम कर रहा है, जिसमें भारत सरकार के रुग्ण हो गए हैं या निष्क्रिय हो चुके हैं। प्रयागराज में बीपीसीएल की भूमि (लगभग 231 एकड़) और स्कूटर इंडिया की भूमि (लगभग 147 एकड़) में यूपीएसआईडीए ने इस अभिनव पहल के तहत केंद्र सरकार के भूखंडों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है। यूपीएसआईडीए की यह रणनीति राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन की अवधारणा के अनुरूप है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों के लिए भूखंडों की व्यवस्था करना यूपीएसआईडीए की जिम्मेदारियों में से एक है। ये समझौता ज्ञापन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों और यूपीएसआईडीए के क्षेत्रीय कार्यालयों को आच्छादित करते हैं। इन प्रतिबद्धताओं को नियोजित कर, यूपीएसआईडीए का उद्देश्य इन समझौतों के कार्यान्वयन को तीव्र गति से पूरा भी करना है।

यूपीएसआईडीए उन भूखंडों का अधिग्रहण करने के लिए प्रयासरत है जो दीवालियापन घोषित होने की प्रक्रिया के या विधिक मुकदमेबाजी के परिणाम स्वरूप फंसे हुए हों। कुशल विधिक पेशेवरों की सहायता और रणनीतिक योजना के माध्यम से यूपीएसआईडीए अपने उद्देश्यों के लिए महत्त्वपूर्ण भूखंडों को मुक्त करने में सक्षम रहा है। प्रतापगढ़ में ऑटो ट्रैक्टर लिमिटेड की भूमि (97 एकड़) और हाथरस में सलेमपुर (580 एकड़) को मुक्त कराया गया था।

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...