उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, कानपुर, सहारनपुर, मधुरा, बरेली, जौनपुर, अंबेडकरनगर हरदोई, वाराणसी, लखनऊ, उन्नाव और वाराणसी में तैनात कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। दक्षिणी कानपुर नगर की पुलिस अधीक्षक रवीना त्यागी को अब सीबीसीआईडी कानपुर का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है जबकि सीबीसीआईडी कानपुर की मौजूदा पुलिस अधीक्षक कमलेश्वरी चंद को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। सहारनपुर यातायात विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को अब दक्षिणी कानपुर नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
मथुरा में सहायक पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को सहायक पुलिस अधीक्षक और प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्ध नगर नियुक्त किया गया है। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि को लखनऊ में महिला शक्ति हेल्पलाइन का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है जबकि बरेली में क्षेत्रीय अधिसूचना पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को अब जौनपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।