Breaking News

‘IPL 2025 Mega Auction’ में खर्च हुई रकम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले सीजन से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीति के साथ पहुंची थी। फैंस अगले सीजन में अपने कई पसंदीदा प्लेयर्स को दूसरी टीमों से खेलते हुए देखेंगे तो कई प्लेयर्स फिर से अपनी पुरानी टीम का ही हिस्सा बन गए हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में इस बार खर्च हुई रकम ने सभी के होश जरूर उड़ा दिए जिससे एकबार फिर से साबित हो गया कि आखिर क्यों ये पूरे क्रिकेट जगत की सबसे महंगी टी20 लीग है। इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले प्लेयर्स में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर रहे।

इस बार मेगा ऑक्शन में खर्च हो गए इतने करोड़ रुपए

आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा थे जिनको लेकर पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनको लेकर फ्रेंचाइजी मोटी रकम खर्च करने के लिए तैयार रहेंगी और ऐसा ही देखने को भी मिला। जिसमें ऋषभ पंत को जहां अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपए खर्च कर दिए तो वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने लेने के लिए 26.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इस बार मेगा ऑक्शन में कुल 639.15 करोड़ रुपए खर्च हुए जो आईपीएल के इतिहास में अब तक हुए किसी भी ऑक्शन में सबसे ज्यादा खर्च होने वाली रकम भी है जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त हो गए।

Winter Care Tips: ठंड से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए रखें अपनी सेहत का ख्याल, जानें सर्दी से बचाव के आसान उपाय।

कुल 182 प्लेयर्स को लेकर लगी ऑक्शन में बोली

इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 577 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिसमें से 182 प्लेयर्स को लेकर बोली लगी, जिसमें से 62 खिलाड़ी विदेशी हैं। इस बार ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने अधिकतम प्लेयर्स जिसकी संख्या 25 है उतने खिलाड़ी अपने स्क्वाड में शामिल करने में कामयाब रहे। इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े ऐसे नाम भी रहे जिनको लेकर किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी दिलचस्पी को नहीं दिखाया जिसमें सबसे बड़ा नाम डेविड वॉर्नर का था।

About reporter

Check Also

‘महाकुंभ के दौरान नहाने लायक था गंगा का पानी’, केंद्र ने संसद में पेश की सीपीसीबी की नई रिपोर्ट

नई दिल्ली: गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ...