Breaking News

लखनऊ में CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के 27 आरोपियों पर यूपी पुलिस ने लगाया ये एक्ट

राजधानी लखनऊ के खदरा इलाके में CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के आरोपियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इस दौरान पु‎लिस ने हिंसक उपद्रव में नामजद और सामने आए 27 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है।

पुलिस ने आरोपों की सूचना देते हुए कहा है कि आरोपियों ने चौकी सतखंडा फारूखी मस्जिद कासिम अली पुलिया हुसैनाबाद पर और दूसरे सरकारी संस्थानों पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने इन पर लूटपाट और आगजनी का भी आरोप लगाया है। बता दें कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने और हालात पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने मधेगंज पुलिस चौकी पर हमला कर दिया था। भीड़ ने यहां जमकर तोड़फोड़ की और यहां खड़ी कई गाड़ियों को फूंक डाला था। इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि राजधानी लखनऊ और संभल में बवाल किया गया। उन्होंने कहा कि CAA किसी के विरूद्ध नहीं है। विपक्ष भ्रम के हालात पैदा कर रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाए। प्रदर्शन के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में दर्जन भर वाहनों में आग लगाई गई। उपद्रवियों की संपत्ति कुर्क कर इसकी भरपाई की जाएगी। हिंसा में लिप्त लोगों की सम्पत्ति जब्त की जाएगी। सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए जगह नहीं है।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...