Breaking News

दुनिया की इस सबसे सस्ती कार में आपको भी मिलेंगे दमदार फीचर्स, साइज में छोटी लेकिन स्टोरेज में हैं बड़ी

अगर आप सोच रहे हैं कि ऊपर Qute की स्पेलिंग गलत लिखी है, तो हम आपको बता दें कि यहां हम बात Qute के बारे में करने वाले हैं, ये असल में एक क्वाड्रिसाइकिल है, जो दिखने में कार जैसी है और इस हिसाब से ये देश की सबसे सस्ती कार है…

कंपनी का दावा है कि सीएनजी से चलने पर ये एक किलोग्राम में 50 किलोमीटर, पेट्रोल पर एक लीटर में 34 किलोमीटर और एलपीजी पर एक लीटर में 21 किलोमीटर का माइलेज देती है. Qute को पहले RE60 के नाम से जाना जाता था.

Qute की लंबाई 2.7 मीटर है. इसमें सामान रखने के लिए 20 लीटर का फ्रंट स्टोरेज है, हालांकि इसकी छत पर रैक लगाकर स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है. इसमें ड्राइवर समेत 4 लोग बैठ सकते हैं.

इसलिए इसे एक अलग कैटेगरी के तौर पर पहचाना जाता है. Qute को लास्ट माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ये आम ऑटोरिक्शा और टैक्सी का मिला हुआ रूप है .

इसका उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किया जाता है. लेकिन एबीएस और एयरबैग के फीचर्स के अलावा कुछ और कंडीशन के साथ अब सरकार ने इसे इसे पर्सनल व्हीकल के तौर पर यूज करने की भी अनुमति दी है.

 

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...