Breaking News

डेविड विली हुए आईपीएल 2023 से बाहर, वजह जानकर चौक जाएँगे आप

ईपीएल 2023 (IPL 2023) का 43वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। मगर इस मैच से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली (David Willey) आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं।

दिल्ली में कुछ घंटों की बारिश बनी मुसीबत, सभी जगह ट्रैफिक जाम

डेविड विली

उनके रिप्लेसमेंट के रूप में केदार जाधव की आरसीबी की टीम में एंट्री हुई है। बैंगलोर ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में अपने खेमें में शामिल किया है। केदार जाधव एमएस धोनी के चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 2010 में इस रंगारंग लीग में डेब्यू करने के बाद 93 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1196 रन दर्ज हैं। वह इससे पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।

प्रेस रिलीज में केदार जाधव के बारे में लिखा है ‘2010 में आईपीएल डेब्यू करने वाले जाधव ने अब तक 93 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 1196 रन हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को आरसीबी ने 1 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वह पहले 17 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।’

आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को डेविड विली के रिप्लेसमेंट के रूप में केदार जाधव को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के शेष सीजन के लिए चुना है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर विली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए चार मैच खेले और तीन विकेट झटके हैं।’

About News Room lko

Check Also

40 कारतूस पकड़े जाने सहित इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा, इस बात पर बोले- ‘कैट आउट ऑफ द बैग’

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने पत्रकारवार्ता कर ...