Breaking News

दक्षिण कोरिया में सत्ता में आने के लिए इस उम्मीदवार ने किया गंजों से अजीबो-गरीब वादा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

दक्षिण कोरिया में सत्ताधारी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने एक अजीब वादा किया है। उसे लेकर देश में तीखी बहस छिड़ गई है। ली जाये म्युंग इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा है कि अगर वे जीते तो स्वास्थ्य बीमा के तहत बाल झड़ने के इलाज को भी शामिल किया जाएगा। इस वादे से वे लोग खुश हैं, जो गंजेपन या बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित हैं।

तब से यहां सोशल मीडिया पर पक्ष और विपक्ष में संदेशों की बाढ़ आई हुई है। अनेक लोगों ने इस वादे का समर्थन किया है। लेकिन कई लोगों ने कहा है कि यह वोट पाने की वैसी ही कोशिश है, जैसी अब तक गंजे लोग फिर से बाल उगाने के लिए करते रहे हैं।लेकिन इस वादे की आलोचना भी हुई है। विपक्ष ने इसे ली का वोट जुटाने का हथकंडा करार दिया है। पेशे से डॉक्टर रह चुके एक छोटे दल की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अहन चियोल सू ने इसे एक गैर-जिम्मेदार वादा बताया है। इसके बदले उन्होंने वादा किया है कि वे राष्ट्रपति बने तो जेनरिक दवाओं की कीमत घटाएंगे।

About News Room lko

Check Also

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका-रूस का टकराव तय, अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की दौड़ बनेगा मुद्दा, चर्चा आज

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने रूस पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ...