बिधूना/औरैया। कस्बा रूरूगंज में अछल्दा बिधूना रोड पर बीती रात चोरों ने किसान बीज भंडार की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए की कीमत की कीटनाशक दवायें, बीज और नकदी पार कर दी। चोर दुकान के अंदर रखे अन्य सामान को भी अपने साथ ले गए। घटना रूरुगंज चौकी से मात्र 400 मीटर दूर की है। सुबह पड़ोसियों ने दुकान खुली देख कर दुकान मालिक को घटना के बारे में जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिधूना की चौकी क्षेत्र रूरूगंज में कस्बा रूरूगंज निवासी लक्ष्मण किसी काम से बाहर गए हुए थे। बीती रात अज्ञात चोरों ने उनकी खाद बीज की दुकान का शटर तोड़ कर 8-10 लाख रुपए की कीमत के कीटनाशक दवाएं, खाद, बीज एवं नगदी पार कर दिए। चोर दुकान में रखी चेकबुक, आधार कार्ड एवं उधारी रजिस्टर भी अपने साथ ले गए।
बुधवार की सुबह करीब छह बजे पड़ोसियों ने दुकान मालिक को फोन पर दुकान का शटर टूटने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा। दुकान मालिक लक्ष्मण ने बताया कि मैं घर पर नहीं था जिस दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। रूरूगंज चौकी से 400 मीटर की दूरी पर मेरी दुकान किसान खाद बीज भंडार का शटर तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रूरुगंज चौकी इंचार्ज मूलेन्द्र सिंह चौहान ने दुकान का निरीक्षण किया और कहा कि घटना कि जानकारी हुयी है, पीड़ित कि तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – संदीप सिंह राठौर