Breaking News

संदिग्ध परिस्थतियो में फ्लाईओवर से गिरा युवक, गंभीर घायल

फिरोजाबाद। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र डीएवी काॅलेज के पास फ्लाईओवर से एक अज्ञात युवक सायं अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर पड़ा। जिससे आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी।

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर ले गयी। जहां से गंभीर हालत के चलते चिकित्सक ने आगरा रैफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शी रजत के अनुसार वह अपनी दुकान पर किसी से बात कर रहा था, तभी एक युवक जिसके पास एक बैग भी था पुल पर लटक गया, कुछ देर बाद वह नीचे गिर गया। पुलिस आयी और उस ले गयी। बताया गया उसके हाथ पर नाम राहुल लिखा हुआ था साथ ही कुछ धुंधला धुंधला किसी लड़की का नाम भी गुदा हुआ था। फिलहाल उसकी शिनाख्त को पुलिस प्रयासरत है।

रिपोर्ट-फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...