फिरोजाबाद। मुस्लिम समाज के सबसे खास दिन 12 रवि-उल-अव्वल अर्थात् जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारहवफात) का त्यौहार 30 अक्टूबर को होगा। जिसमें शहर में बड़े पैमाने जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाता है, परन्तु इस वर्ष कोविड 19 महामारी के चलते परिस्थितियाँ पूर्व वर्षो की भाँती विपरीत है। जिसको लेकर एसपी सिटी मुकेश मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट कु. पंकज कुमार द्वारा एस.पी.सिटी कार्यालय पर समाज के प्रमुख व गण्मान्य लोगो की मीटिंग आयोजित की गई।
बैठक में शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली, जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस आयोजन समीति के मुख्य पदाधिकारी मौलाना मुजफ्फर हुसैन बरकाती, मौलाना ऐनुल हुदा शाहिदी, वाजिद अली नूरी, सूफी जमील नासिरी, के साथ मौलाना तनवीर कादरी, मौलाना शफी, मुफ्ती कासिम रजी, हिकमत उल्ला खाँ, दिलशाद अली राजू के अलावा तमाम उलमा व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। मीटिंग में एसपी सिटी मुकेश मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट कु. पंकज कुमार ने सभी को शासन की गाईड लाईन व दिशा निर्देशो से अवगत कराते हुए नियमानुसार त्यौहार के आयोजन की बात कही तथा अवगत कराया कि कोविड-19 के कारण किसी भी तरह का जुलूस नही निकाले, तथा अपने-अपने घरो, मस्जिदो, खानकाहो, दरगाहो में ही कार्यक्रम करे। जिस पर सभी ने अपनी सहमति दी।
इस दौरान शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली एसपी सिटी मुकेश मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट कु. पंकज कुमार के समक्ष जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शहर भर में व्यवस्थाओ हेतु ज्ञापन अधिकारियो को सौंपा, जिसमे शहर काजी ने पेयजला पूर्ति, साफ-सफाई, चूना छिड़काव, रंगोली, पेचवर्क, विधुत आपूर्ति व सुरक्षा व्यवस्था की बात कही द्य जिस पर एस.पी.सिटी मुकेश मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट कु. पंकज कुमार ने शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली के साथ सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार पर बेहतर इंतजामात किये जाएगा।
बैठक में जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस आयोजन समीति के मुख्य पदाधिकारी मौलाना मुजफ्फर हुसैन बरकाती, मौलाना ऐनुल हुदा शाहिदी, वाजिद अली नूरी व हाजी सलाह उद्दीन, सूफी जमील नीसिरी, मुफ्ती तनवीर, हाफिज अशरफ शम्सी, मौलाना याकूबी, मौलाना इरफान, हाफिज शादाब, मु.उमर फारूक, हाफिज रफी उद्दीन, मौलाना असलम नूरी, मौलाना फारूक रजा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
रिपोर्ट-फरमान बबलू