Breaking News

अवैध पटाखा फैक्टरी चलाने वाला युवक गिरफ्तार

लोनी पुलिस ने गुरुवार को पटाखा बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस ने फैक्टरी चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, दो प्रेशर डाई मशीन लोहा, दो पिन्नी पैक करने वाली मशीन सफेद विस्फोटक पाउडर (कुल वजन 27 किलो 200 ग्राम) पटाखा बम पैक करने के रैपर/पटाखा पैकिंग (कुल संख्या1246) 10 बने हुये इलेक्ट्रॉनिक पटाखे मैग्नीशियम पाऊडर (कुल 6 किलो 640 ग्राम), पीओपी पाउडर (कुल वजन 6 किलो 560 ग्राम) ,सफेद शोरा (कुल वजन 780 ग्राम) बरामद किया है।

एसीपी लोनी ने बताया कि थाना लोनी पुलिस टीम ने चेकिंग / दबिश के दौरान मलिक सिटी में 21 पीर लोनी चौकी क्षेत्र अशोक विहार, थाना लोनी से अवैध रूप से पटाखे बनाने वाला इमरान को गिरफ्तार किया गया है। वह वाडा चक्की के पास थाना टीला मोड का निवासी है।

About News Desk (P)

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय और भारत लैब ने ‘पहली सैलरी’ पर अध्ययन रिपोर्ट को किया जारी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में ‘माय फर्स्ट सैलरी’ (First Salary) शीर्षक वाली एक नई ...