Breaking News

Tiranga Yatra Violence सुरक्षा के बीच हुआ चंदन का अंत‍िम संस्कार

उत्‍तर प्रदेश। कासगंज में गणतंत्र द‍िवस के मौके पर ति‍रंगा यात्रा Tiranga Yatra के दौरान उत्पन्न हुए सांप्रदायिक तनाव से भड़की ह‍िंसा में चंदन नामक युवक की मौत हो गई। चंदन की मौत से आहत पर‍िजन और समर्थक धरने पर बैठ गए,जिसके बाद सीएम ने पर‍िजनों को उनकी मांग पूरी क‍िए जाने का आश्‍वासन द‍िया। इसके बाद शनिवार को कड़ी सुरक्षा में युवक का अंत‍िम संस्‍कार क‍िया गया।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के बाद भड़का विवाद

  • गणतंत्र दिवस पर एबीवीपी और वीएचपी से जुड़े युवकों द्वारा बाइक से तिरंगा यात्रा न‍िकाली जा रही थी।
  • इस दौरान बडडू नगर मोहल्ले में एक संप्रदाय के लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया।
  • जिस पर जुलूस न‍िकाल रहे लोगों की उनसे कहासुनी हो गई।
  • देखते ही देखते उन लोगों ने यात्रा न‍िकाल रहे लोगों पर पथराव कर द‍िया।
  • नौबत मारपीट,फायर‍िंग और आगजनी तक पहुँच गयी।
  • इस ह‍िंसा में चंदन नामक युवक की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
  • उपद्रवी लोगों ने बस स्टैंड रोड पर पेट्रोल पंप के पास कबाड़ में भी आग लगा दी थी।
  • पुलिस ने दोनों संप्रदाय से आधा दर्जन लोगों को हिरासत लिया है।

शहर में तनाव व्‍याप्‍त रहा

  • बवाल के दूसरे दिन भी शहर में समुदाय विशेष के प्रति तनाव व्याप्त रहा।
  • साथ ही भारी पुलिस फोर्स तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
  • इस दौरान कुछ लोग बार-बार ह‍िंसा भड़काने की कोश‍िश करते रहे।
  • सीएम ने मृतक चंदन के पर‍िजनो को मुआवजे और सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया है।
  • जिसके बाद परिजनों ने काली नदी के किनारे भरी सुरक्षा के बीच चंदन का अंतिम संस्कार कर दिया।
  • इस दौरान कासगंज के सांसद भी शव यात्रा में शामिल हुए।
  • एबीवीपी ने चंदन के विद्यार्थी परिषद के सदस्य होने से इन्कार किया है।
  • चंदन के पिता ने भी बेटे का किसी भी राजनीतिक दल से संबंध होने की बात से इंकार किया है।

About Samar Saleel

Check Also

जलशक्ति मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) ...