Breaking News

जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 6 गिरफ्तार

एटा। जनपद के नयागांव कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नामजद सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम नयागांव कोतवाली अंतर्गत विनोरा गांव में लवकुश (18) पुत्र किशनलाल का गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच किसी ने लवकुश को अवैध तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवक की हत्या के नामजद सभी छहों आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त तमंचा और खोखा भी बरामद कर लिया गया है।

रिपोर्ट-अनंत मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

बाबा साहब की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करे केंद्र सरकार : विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव (National Secretary Vijay Srivastava) ...