इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए कोलकाता रवाना होने से पहले भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने यहां होटल में कैंसर और आटिज्म से पीड़ित बच्चों के साथ समय बिताया और उनका दर्द बांटा। कटक के बाराबती स्टेडियम में कल तूफानी पारी खेलने वाले युवराज ने इस दौरान बच्चों के साथ मस्ती की और उन्हें खुश किया।
राज्य के दो पूर्व क्रिकेटरों देवाशीष मोहंती और शिव सुंदर दास ने युवराज के साथ बच्चों की इस मुलाकात का इंतजाम किया था। इन बच्चों का यहां निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे युवराज के साथ समय बिताकर काफी खुश थे जो खुद कैंसर से जूझ चुके हैं। युवराज सिंह ने क्रिसमस से पहले मुंबई के परेल में सेंट जूड इंडिया चाइल्ड केयर सेंटर में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ समय बिताया था। मालूम हो कि युवराज भी कैंसर पीड़ित थे।
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...