राशियों का असर
12 राशियों में से हर आदमी की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से आदमी यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ व अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे ज़िंदगी को प्रभावित करती हैं. अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन अच्छा है, तो आप उसे सेलिब्रेट कर सकते हैं, वहीं अगर आज का दिन आपके लिए बेकार है तो आप पंडित जी के दिए गए सुझावों को अपनाकर कुछ अच्छा कर सकते हैं.
आज का पंचांग
दिन: शुक्रवार, आश्विन मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी का राशिफल.
आज का दिशाशूल: पश्चिम
आज का राहुकाल: पूर्वाह्न 10:30 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक.
आज का पर्व एवं त्योहार: चतुर्दशी श्राद्ध.
आज की भद्रा: प्रात: 07:32 बजे से सायं 05:40 बजे तक.
राशिफल
वृष: एजुकेशन प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी. व्यावसायिक कोशिश फलीभूत होंगे. शासन सत्ता का योगदान रहेगा.
मिथुन: आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. किसी पारिवारिक मेम्बर के कारण तनाव मिलेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.
कर्क: व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी.
कन्या: शासन सत्ता से योगदान मिलेगा. पारिवारिक व व्यावसायिक कोशिश फलीभूत होगा. जीवनसाथी का योगदान व सानिध्य मिलेगा.
तुला: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन महिला ऑफिसर के कारण तनाव मिलेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.
वृश्चिक: कर्मक्षेत्र में बाधाएं आएंगी. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. शासन सत्ता का योगदान मिलेगा. पारिवारिक ज़िंदगी सुखमय होगा.
मकर: धन, सम्मान, यश व कीर्ति में वृद्धि होगी. शासन सत्ता का योगदान रहेगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रिश्तों में मधुरता आएगी.
कुंभ: जीवनसाथी का योगदान व सानिध्य मिलेगा. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन, सम्मान, यश व कीर्ति में वृद्धि होगी. शासन सत्ता का योगदान रहेगा.
मीन: उच्च ऑफिसर का योगदान लेने में पास होंगे. जीवनसाथी से योगदान मिलेगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन, यश व कीर्ति में वृद्धि होगी.
तो मित्रों यह रहा आज का आपका अपना राशिफल. आपका दिन शुभ हो. धन्यवाद.