Breaking News

Katrina Kaif और Hrithik Roshan के इन दो नए ऐड की वजह से विवादों में घिरी Zomato कंपनी

जोमैटो ने दो नए ऐड रिलीज किए हैं. इनमें जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के घर डिलीवरी करने जाते हैं और सामने उन्हें देखकर भी अपने काम के प्रति कमिटमेंट दिखाते हुए वहां से निकल जाते हैं. जोमेटो ने इसकी टैग लाइन रखी है, ‘हर कस्टमर है स्टार’.

इस ऐड के माध्यम से जोमेटो अपने डिलीवरी ब्वॉयज के कमिटमेंट को तो दिखाना चाहता ही है साथ ही यह मैसेज भी देना चाहता है कि चाहे सेलिब्रेटी हो या आम इंसान, उनके लिए हर कस्टमर एक जैसा है.

जोमेटे के इस ऐड की सोशल मीडिया पर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए यहां तक कहा है कि इस विज्ञापन में केवल दिखावा किया जा रहा है, जबकि कंपनी डिलीवरी ब्यॉयज के प्रति बिलकुल भी संवेदना नहीं रखती.

 

About News Room lko

Check Also

शादी के बाद कॉकटेल इवेंट में दिखा शोभिता का हॉट अंदाज, गाउन की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

नई नवेली दुल्हन और लंबे समय से फैशन ट्रेंडसेटर रहीं शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) ने ...