Breaking News

अब नीदरलैंड ने भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कर लिया क्वालीफाई

पापुआ न्यूगिनी (Papua New Guinea)  आयरलैंड (Ireland) के बाद अब नीदरलैंड (Netherlands) ने भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए क्वालीफाई कर लिया है नेदरलैंड्स ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में यूएई को 8 विकेट से मात देकर ये अधिकार हासिल किया यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 80 रन बनाए जवाब में नीदरलैंड ने 29 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया हालांकि यूएई (Uae) ने आयरलैंड के विरूद्ध जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की अच्छी आरंभ की थी, लेकिन नीदरलैंड के विरूद्ध टीम का प्रदर्शन बेहद बेकार रहा

यूएई पर जीत के साथ ही नीदरलैंड (Netherlands) ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आयरलैंड (Ireland) का सामना करने का अधिकार भी हासिल कर लिया है हालांकि इस पराजय के बाद भी यूएई (UAE) के लिए सभी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया में अगले वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है अब यूएई का सामना बुधवार को स्कॉटलैंड से होगा

नीदरलैंड (Netherlands) के विरूद्ध टॉस जीतकर यूएई (Uae) ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया हालांकि टीम जल्द ही कठिन में पड़ गई जब पहले ही ओवर में रोहन मुस्तफा पवेलियन लौट गए दशा तब  बेकार हो गए जब टीम के पांच विकेट महज 9 रनों पर ही गिर गए वहीद अहमद  मोहम्मद बूटा ने टीम को संभालने की प्रयास की  छठे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की हालांकि इसके बाद ये दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में आउट हो गए टीम के लिए अहमद रजा ने 24 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली जो यूएई के लिए सर्वोच्च पर्सनल स्कोर भी रहा

नीदरलैंड के लिए मैक्स ओ जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद बेन कूपर ने नाबाद 41 रन बनाते हुए टीम को सरल जीत दिला दी नीदरलैंड के लिए 12 रन देकर 4  विकेट लेने वाले ब्रैंडन ग्लोवर को मैन ऑफ द मैच चुना गया  बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया में होगा इसमें आईसीसी रैंकिंग की टॉप 8 टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि बाकी 4 टीमें क्वालीफाई करेंगी

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...