Breaking News

टी20 सीरीज से पहले टीम के पूर्व घोषित कैप्टन पर दो वर्ष का लग गया है बैन

 3 नवंबर से प्रारम्भ होने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम के पूर्व घोषित कैप्टन पर दो वर्ष का बैन लग गया है इस वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को इस सीरीज के लिए नया कैप्टन चुनना पड़ा अब यह जिम्मेदारी मेहमुदुल्ला (Mahmudullah Riyad) को दी गई है वहीं मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कैप्टन बनाया गया है

ये हुए हैं टीम में बदलाव
बीसीबी ने यह निर्णय तब लिया जब आईसीसी ने शाकिब अल हसन पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगाया है हिंदुस्तान दौरे के लिए अब शाकिब की स्थान तैजुल इस्लाम को टेस्ट  टी-20 टीम में शामिल किया गया है इसके अतिरिक्त चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की स्थान अबु हैदर रॉनी  व्यक्तिगत कारणों से दौरे से अपना नाम वापस लेने वाले ओपनर तमीम इकबाल की स्थान मोहम्मद मिथुन को टीम में शामिल किया गया है तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है

इस लिए नाराज थी आईसीसी
शाकिब को लगे इस प्रतिबंध में  एक वर्ष निलंबन शामिल है एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से सम्पर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी आईसीसी बुकी की जानकारी छुपाने को लेकर शाकिब से नाराज था  उसने बीसीबी से बोला था कि वह शाकिब को एक्सरसाइज से दूर रखे आईसीसी ने इसके बाद जाकर शाकिब पर यह प्रतिबंध लगाया हैशाकिब अब 29 अक्टूबर 2020 के बाद से फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेल सकते हैं उन्होंने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है इसके साथ ही शाकिब ने अपनी गलतियों को स्वीकरते हुए आईसीसी से हर तरह का योगदान करने का इरादा भी जाहिर किया आईसीसी ने इस सजा में प्रावधान है कि अगर शाकिब योगदान करते हैं तो अगले वर्ष उनका निलंबन समाप्त होने कि सम्भावना है

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम:
टी-20 टीम : सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मेहमुदुल्ला (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, तैजुल इस्लाम

टेस्ट टीम: शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मेहमुदुल्ला, मोहम्मद मिथुन, मोसद्दक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...