Breaking News

इस बार फीका रहा रमज़ान का महीना

चीन के अशांत शिनजियांग क्षेत्र में हेयितका मस्जिद के इर्द-गिर्द एक वक्त रौनक सी रहती थी, लेकिन ऊंची गुंबददार इमारत की निशानी मिटने के साथ यह स्थान अब वीरान हो चुकी है. संसार भर के मुसलमानों ने खुशी  उत्साह के साथ ईद मनाया  रमजान के महीने की चहल-पहल नजर आई. इससे अलग शिनजियांग में पंजीकृत नों मस्जिदों को ढहाए जाने के कारण उइगुर  अन्य अल्पसंख्यक आबादी सुरक्षाकर्मियों की भारी मौजूदगी वाले इस क्षेत्र में दबाव का सामना कर रहे हैं  उनका रमजान भी फीका गुजरा.



वर्ष में गिराई गई कई मस्जिदें 

होतन शहर में इस स्थान के पीछे एक प्राथमिक स्कूल की दीवार पर लाल रंग में लिखा है ‘पार्टी के लिए लोगों को पढ़ाएं’  इस स्कूल में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों को अपना चेहरा स्कैन कराना पड़ता है. पास के मार्केट के एक दुकानदार ने बोला कि मस्जिद की बनावट शानदार थी. वहां पर कई लोग रहते थे. उपग्रह से मिली  अन्य तस्वीरों को खंगालने से पता चलता है कि 2017 के बाद से 36 मस्जिदों  धार्मिक स्थलों को गिराया जा चुका है. जो मस्जिद खुले हैं, वहां जाने के लिए श्रद्धालुओं को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ता है  सर्विलांस कैमरा से लगातार उन पर निगरानी रखी जाती है.

About manage

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...