Breaking News

इस शहर की सडकों पर महिलाओ के लिये दोड़ेगी यह ख़ास बस

नागपूर में में महिलाओं के लिए एक खास सुविधा शुरु की गई है। शहरी परिवहन मंत्रालय द्वारा शहर में सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित बसों को लाने का प्लान लगभग तैयार कर लिया गया है और जल्द ही शहर की सडकों पर सिर्फ महिलाओं के लिए चलने वाली बसें दिखाई देगी।

आपको बता दें, पांच इलेक्ट्रिक बसों को 2017 में शहरी मंत्रालय द्वारा केवल महिला-बसों की शुरूआत के संबंध में की गई घोषणा को धरातल पर लाने के रुप में लाया गया था। अब महिलओं के लिए चलने वाली बसें महिलाओं में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिला सुऱक्षा को लेकर ज्यादा सुऱक्षित महसूस करेंगी।

शहरी परिवहन मंत्रालय ने लेकिन बाद में इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का फैसला लिया क्योंकि इससे खर्च में काफी कमी आएगी और प्रदूषण भी नहीं होगा। ओलेरा कंपनी से खरीदी गई प्रत्येक मिडी बस की लागत 1.49 करोड रुपए है। नागरिक निकाय को तेजस्विनी योजना के तहत महिलाओं को केवल बसों के लिए राज्य सरकार से 9.25 करोड़ रुपये का अनुदान मिला था।

About News Room lko

Check Also

आईटीआर में विदेशी आय-संपत्ति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने जरूरत; आयकर विभाग ने करदाताओं को दी ये सलाह

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को विदेशी आय और संपत्तियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा ...