Breaking News

इस हफ्ते गैलेक्सी नोट सीरीज का यह नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी सैमसंग, जानिये इसका मूल्य

कोरियाई कंपनी सैमसंग इस हफ्ते गैलेक्सी नोट सीरीज का नया Smart Phone पेश कर सकती है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी नोट10  सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस होने कि सम्भावना है. अभी इन्हें अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा  उनकी शुरुआती मूल्य 949अमेरिकी डॉलर (लगभग 66,724 रुपये) हो सकती है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि यह प्रो की शुरुआती मूल्य या फिर स्टैंडर्ड वेरियंट की.

पिछले वर्षों से अलग सैमसंग इस बार गैलेक्सी नोट 10 के कई मॉडल्स को सीरीज की तरह पेश करेगा. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के कम से कम दो मॉडल्स को लॉन्च करेगा, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी नोट प्लस भी शामिल है. टॉप-एंड मॉडल में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की आसार है. परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज Exynos 9825 प्रोसेसर का प्रयोग किया जाएगा, यह  Exynos 9820 चिप का अपग्रेड वर्जन है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस में 6.75-इंच का AMOLED QHD + डिस्प्ले होगी, जो HDR 10+ सपोर्ट करेगी. इसके अतिरिक्त फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, 25W फास्ट चार्जिंग , 8GB तक रैम, 4,500mAh की बैटरी  USB टाइप-सी दिया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...