Breaking News

एनडी तिवारी के बेटे की हत्या के मामले में मां ने दर्ज कराया बयान

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में उनकी मां उज्ज्वला तिवारी ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए। उन्होंने बताया कि शेखर की हत्या उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला ने निराशा में आकर की थी। अपूर्वा ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वह अपने मकसद को पूरा करने में नाकाम रही थी।
एडिशनल सेशन जज संदीप यादव की कोर्ट में दिए बयान में उज्ज्वला ने बताया कि अपूर्वा रोहित से शादी करके फायदा उठाना चाहती थी।
उसे इंदौर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट चाहिये था, लेकिन पार्टी ने उसको टिकट नहीं दिया तो उसे गुस्सा और निराशा हुई। मकसद में नाकाम होने पर उसने रोहित की हत्या कर दी।

About Samar Saleel

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...