Breaking News

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ बिहार में हुई टैक्स फ्री

ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ फिल्म को बिहार सरकार ने टैक्स फ्री (कर-मुक्त) घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया। इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार से इस सिनेमा को टैक्स फ्री किया गया है और दर्शकों को इसका लाभ मिलेगा। ‘सुपर 30’ शिक्षण संस्थान की शुरुआत बिहार में ही हुई थी। इसे अब पूरे देश में नई पहचान मिली है। इसमें पढ़कर गरीब परिवार से आने वाले बच्चे भी आईआईटी में जाने का सपना पूरा कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बारे में जानकारी जारी की है। यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी की कहानी पर आधारित है। फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे टीचर की है जो रईस बच्चों को पढ़ाने का काम छोड़कर गरीब और निचले तबके के उन होनहार बच्चों को पढ़ाने का फैसला करता है जिन्हें कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते अच्छी शिक्षा नहीं मिल सकी। ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का रोल प्ले किया है जिसकी काफी सराहना हो रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘एफ 1’ के सेट पर चक्कर खाकर गिरे ब्रैड पिट, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल, जानें हाल

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म ‘एफ 1’ (Film ‘F1’) अपने एलान के बाद से ही ...